मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को आज एक धमकी भरा पत्र मिला है. बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को दी है.
खबर में खास
- सलमान खान से चाहता क्या है?
- सलमान खान की सुरक्षा कड़ी
सलमान खान से चाहता क्या है?
हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया कि जिस लेटर के जरिए सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी दी गई है. उसमें लिखा क्या है. साथ ही इसके अलावा इस पत्र को किसने भेजा है. वह सलमान खान से चाहता क्या है?
सलमान खान की सुरक्षा कड़ी
दरअसल, पंजाबी सिंगर सिदूध मूसेवाल की हत्या के बाद से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई. क्योंकि जिस गैंग ने मुसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है, उस गैंग के लॉरेंस बिश्वनोई ने सलमान खान को मारने की धमकी पहले दे चुका है.
वहीं, 5 जून को जब सलमान खान और पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला तो पुलिस के हांथ-पांव फूल गए.
