बॉलीवु़ड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बीते दिनों अपने न्यूड फोटोशूट से ग्लैमर वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था. कुछ को रणवीर सिंह का ये फोटोशूट पसंद आया तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. यहां तक की रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में एक एफआई आर भी दर्ज की गई है. रणवीर के फोटोशूट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर सेलेब्स का काफी सपोर्ट मिल रहा है. कोई अपने पुराने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर रहा है तो वहीं कुछ सितारों ने रणवीर सिंह के लिए पोस्ट भी शेयर किये. लेकिन इस बार तो एक एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह को सपोर्ट करते हुए खुद सेमी न्यूड फोटोशूट करवा लिया.
यह भी पढ़ें: 47 की उम्र में रवीना टंडन का ग्लैमरस लुक देख लगेगा शॉक, देखें Photos

फेमस एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिसके साथ ही उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर के वायरल होते ही एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड (Erika Packard) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एरिका पैकर्ड (Erika Packard) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यहां रणवीर को कंपनी दे रही हूं , लेकिन आप मेरे बम्स नहीं देख सकते.’ इस पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में एरिका टॉपलेस होकर पोज देती दिख रही हैं.

एरिका पैकर्ड (Erika Packard) की इस तस्वीर को मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें रणवीर सिंह की फॉलोअर बता रहे हैं. इसके साथ ही कई ट्रोलर्स ने कमेंट करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की भी बात कही है. सेमी-न्यूड फोटोशूट के बाद एरिका पैकर्ड (Erika Packard) लाइमलाइट में आ गई हैं. एरिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) में नजर आई हैं.
