Akshay kumar Covid Positive: बॉलीवुड के फिटेस्ट अभिनेताओं में शुमार किए जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अक्षय दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं. अपने करोनो संक्रमित होने की जानकारी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट के माध्यम से दी. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अक्षय कुमार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाएंगे. बता दें कि अक्षय कुमार कांस 2022 में एआर रहमान, आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और शेखर कपूर के साथ शामिल होने वाले थे.
खबर में खास
- अक्षय का ट्वीट
- दूसरी बार हुए पॉजिटिव
- 3 जून को रिलीज हो रही ‘पृथ्वीराज’
अक्षय का ट्वीट
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कांस 2022 में इंडिया पवेलियन में हमारे सिनेमा के लिए उत्सुक था लेकिन दुख की बात ये है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. अनुरागा ठाकुर आपको और आपकी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. वहां ना होना बहुत मिस करुंगा.
दूसरी बार हुए पॉजिटिव
अक्षय कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले वे अप्रैल 2021 में भी फिल्म राम सेतु की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उस दौरान अक्षय के साथ रामसेतु के क्रू के कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिस कारण फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी थी.
3 जून को रिलीज हो रही ‘पृथ्वीराज’
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ आगामी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद नजर आएंगे.
