बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म डार्लिंग्स और प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियो में हैं. शादी के बाद आलिया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अच्छे से मैनेज कर रही हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने इस साल अप्रैल की महीने में शादी रचाई थी और अब दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को साथ में स्पॉट किया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें आलिया और रणबीर कपूर साथ में नजर आ रहे हैं इस दौरान आलिया का क्यूट बेबी बंप भी दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: इस लड़की की खास चाय पीने मुंबई से पटना पहुंचे विजय देवरकोंडा, Photos हो रहीं वायरल
आलिया और रणबीर कपूर की तस्वीरों और वीडियो को filmygyan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिनमें आलिया भट्ट ब्राउन कलर की शॉर्ट ड्रेस, हील्स और खुले बालों में बेबी बंप फ्लॉट करती दिखाई दे रही हैं. आलिया के साथ रणबीर कपूर भी कूल कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. दोनों के वीडियो को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. शेफाली शाह ने फिल्म में आलिया की मां का किरदार निभाया है तो वहीं विजय राज आलिया भट्ट के पति बने हैं. आने वाले समय में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सितंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा आलिया भट्ट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है.
