बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों की गिनती बॉलीवुड के हॉट कपल्स में होती है. सोशल मीडिया पर आए दिन अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में अनुष्का-विराट का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुष्का को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. वीडियो में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दीया मिर्जा की भतीजी तान्या का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने लिखा- मेरी जान अब इस दुनिया में नहीं रही
अनुष्का-विराट के इस वीडियो को विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में अनुष्का शर्मा थोड़ी लड़खड़ाती हुईं नजर आती हैं जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्का को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अनुष्का ने लगता है आज ज्यादा ड्रिंक कर ली है.’ वीडियो में अनुष्का शर्मा लूज लॉन्ग व्हाइट टी-शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर के डेनिम में दिख रही हैं तो वहीं विराट कोहली शॉर्ट्स, टी-शर्ट और उसके ऊपर शर्ट पहने दिखे.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ सितंबर में रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म में अनुष्का महिला क्रिकेट खिलाड़ी झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो अनुष्का विराट ने 11 दिसंबर 2017 को शादी रचाई थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम वामिका है. बीते साल अनुष्का ने अपनी बेटी को जन्म दिया था.
