Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

बॉलीवुड

Dhaakad फिल्म में Arjun Rampal के ब्लॉन्ड हेयरलुक ने बरपाया कहर, आलिम हाकिम से क्या है कनेक्शन?

अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए दर्शकों ने अब तक के सबसे चार्मिंग विलेन अर्जुन रामपाल को देखा.

source- trishul media
source- trishul media

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जून रामपाल (Arjun Rampal ) की फिल्म धाकड़ हाल ही में रिलीज हुईं. फिल्म में जहां कंगना एजेंट अग्नि का रोल निभा रही हैं. वहीं अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए दर्शकों ने अब तक के सबसे चार्मिंग विलेन अर्जुन रामपाल को देखा. अर्जुन के लुक ने उस समय भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं जब वह धाकड़ की शूटिंग कर रहे थे. वो रुद्रवीर की नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं.

हालांकि जब आप फिल्म देखते हैं तो आपको पता चलता है कि धाकड़ में रुद्रवीर के लुक्स के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमारी आंखों को भा जाएंगी. जिसका सारा क्रेडिट सेलिब्रेटी हेयर ड्रेसर आलिम हकीम को जाता है.

source- trishul media

अर्जुन ने फिल्म इंडस्ट्री में सालों से काम कर रहे हैं और एक्टर हर उम्र के लिए नया लुक हासिल करते हैं. वो हर लुक को इस तरह से अपना लेते हैं जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है. जैसे कि लंदन फाइल्स में डिटेक्टिव ओम के रूप में शानदार प्रदर्शन दिया है.

source- trishul media

धाकड़ के लिए उन्होंने घुंघराले बालों वाले एक नौजवान खलनायक के रूप को चुना. पुराने किरदार की बात करें तो उसमें अर्जुन ने स्टाइलिश फर कोट, अलंकरण के साथ लंबी जैकेट चुनी.

source- trishul media

दोनों के लुक में कॉमन फैक्टर यह है कि अर्जुन आपको रुद्रवीर से नफरत करवाते हैं क्योंकि उनकी एक्टिंग काफी कमाल की है. धाकड़ के बाद यह कहना गलत नहीं है कि ऐसा कोई रोल नहीं है जिसे अर्जुन रामपाल नहीं कर सकते.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement