बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का सोशल मीडिया पर अक्सर ही एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिलता है. बीते कुछ दिनों से टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें भी हर तरफ छाई हुई हैं. इस सब खबरों के बीच अब दिशा पाटनी (Disha Patani) ने टाइगर श्रॉफ के वीडियो पर रिएक्ट किया है. जिसके बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर विराम लग गया है. टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बोलीं- अगले साल दिवालिया होगा बॉलीवुड

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज ट्रेनिंग करने का मेरा मन नहीं था…तो लड़कों ने किक करने के लिए तय किया..ये मेरा आइडिया नहीं था’. वीडियो में टाइगर श्रॉफ मॉर्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं, टाइगर अपने पूरे फॉर्म में हैं और सामने वाले की जमकर धुनाई कर रहे हैं. टाइगर के इस वीडियो पर सेलेब्स और फैंस रिएक्शन दे रहे हैं लेकिन दिशा पाटनी (Disha Patani) का कमेंट चर्चा में है. दिशा पाटनी ने टाइगर के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं भी ये करना चाहती हूं.’

दिशा पाटनी के इस कमेंट पर अब फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर टाइगर और उनके बीच चल क्या रहा है. टाइगर के वीडियो पर दिशा पाटनी का कमेंट देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है. लोगों को लगने लगा है कि दोनों के ब्रेकअप की खबर सिर्फ एक अफवाह थी. टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ में नजर आएंगे. फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा टाइगर विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गणपत’ में दिखाई देंगे,जो 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. टाइगर, अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे.
