नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया पर्दे पर जितनी ग्लैमरस लगती है, उतनी असल जिंदगी में भी है. मगर फिल्म इंडस्ट्री में कब रिश्ते अच्छे हो जाएं और कब कड़वे ये किसी को पता नहीं है. बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपने अफेयर्स और लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. सुशांत-अंकिता (Sushant-Ankita )से कटरीना-रणबीर (Ranbir-Katrina ) तक जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया और शादी नहीं हुई.
खबर में खास
सुशांत सिंह राजपूत- अंकिता लोखंडे
बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम
रणबीर कपूर-कटरीना कैफ
शाहिद कपूर-प्रियंका चोपड़ा
अभय देओल-प्रीति देसाई
लारा दत्ता- केली दोरजी
सुशांत सिंह राजपूत- अंकिता लोखंडे
पवित्र रिश्ता से शुरू हुई प्यार की कहानी किसी से छिपी नहीं थी. इस शो के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई थी. जिसके बाद से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे. हलांकि सुशांत की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री और करियर में आए बदलाव के बीच दोनों का ब्रेकअप हो गया. आपको बता दें कि आज के दिन यानी 14 जून 2020 को सुशांत का निधन हो गया था. आज भी उनकी मौत एक गुत्थी बनकर रह गई है कि आखिर उनकी मौत हत्या थी या फिर आत्महत्या. अंकिता लोखंडे भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उन्होंने इसी साल विक्की जैन से शादी कर ली है और दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.
बिपाशा बसु-जॉन अब्राहम
अब बात करते हैं जॉन और बिपाशा की, जिनका लिव इन रिलेशन में रहना काफी चर्चा में रहा था. बता दें कि करीब 10 साल तक जॉन और बिपाशा एक ही छत के नीचे रहे. मगर 10 साल रिलेशनशिप के बाद जब दोनों का ब्रेकअप हुआ तो सभी चौंक गए और रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका.
रणबीर कपूर-कटरीना कैफ
उस वक्त बीटाउन में सिर्फ और सिर्फ इसी कपल के चर्चे थे. ये जोड़ी भी यकीनन लिव इन रिलेशनशिप में रही सबसे मशहूर बॉलीवुड जोड़ियों में से एक है. अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी और फिर दोनों साथ में लिव इन में रहने लगे. लेकिन फिल्म रॉकस्टार के दौरान नरगिस फाकरी से रणबीर की नजदीकियां बढ़ने लगी थी. खबरों की मानें तो यही दोनों के ब्रेकअप का कारण बना. साल 2022 में दोनों ने शादी की, लेकिन कटरीना ने विक्की कौशल से तो रणबीर ने आलिया से शादी रचाई.
शाहिद कपूर-प्रियंका चोपड़ा
शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी लिव इन रिलेशन में रह चुके हैं. फिल्म कमीने से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिलहाल दोनों ही सितारे अपनी-अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिद ने मीरा से शादी की तो प्रियंका ने निक जोनास के साथ जिंदगी बिताने का डिशीजन लिया.
अभय देओल-प्रीति देसाई
इस लिस्ट में अभय देओल और प्रीति देसाई का नाम भी शामिल है. दोनों ने साल 2010 में साथ रहने का फैसला किया था, लेकिन 5 साल दोनों अलग हो गए.
लारा दत्ता- केली दोरजी
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के सिर मिस यूनिवर्स का ताज भी सज चुका है. ब्यूटी पेजेंट जीतने से पहले लारा मॉडल और एक्टर केली दोरजी को डेट करती थीं और दोनों लिव इन में भी रहते थे. रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया. केली से ब्रेकअप के बाद लारा ने टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से साल 2011 में शादी रचा ली. शादी के अगले साल 2012 में उनकी बेटी शायरा का जन्म हुआ.
तो ये थे बॉलीवुड के मशहूर कपल, जो लिव इन में तो रहे लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया और बात शादी तक नहीं पहुंची.
