Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

बॉलीवुड

Mrs World 2022: इंडिया की सरगम कौशल बनी मिसेज वर्ल्ड, 21 साल बाद देश को मिला खिताब

Sargam Kaushal/ Mrs. World 2022 (Photo- Twitter)

Sargam Kaushal Mrs World 2022: इंडिया की सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीत लिया है. इंडिया को ये खिताब 21 साल के बाद मिला है. 21 साल पहले ये खिताब अदिति गोवित्रिकर ने जीता था. सरगम कौशल को मिसेज 2022 का खिताब जीतने के बाद देश भर से बधाईयां मिल रही हैं.

खुशी से छलके आंसू
मिसेज 2022 का खिताब जीतने के बाद सरगम कौशल की आंखो से खुशी के आंसू छलके हैं जिसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में कौशल गुलाबी कलर के गाउन में नजर आ रही हैं.

ज्यूरी में ये थे शामिल
अमेरिका के लास वेगास में आयोजित इस कार्यक्रम में ज्यूरी पैनल में विवेक ओबेरॉय, एक्ट्रेस सोहा अली खान, अदिति गोवित्रिकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल थे.

21 साल बाद इंडिया को खिताब

इंडिया को मिसेज वर्ल्ड का खिताब 21 साल के बाद मिला है. 21 साल पहले अदिति गोवित्रिकर ने ये खिताब जीता था. खुशी की बात ये रही कि 21 साल बाद जब दुबारा इंडिया को ये खिताब मिला तो अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल थीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

कश्मीर की रहने वाली हैं कौशल
सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. वे एक मॉडल होने के साथ-साथ टीचर भी हैं. सरगम इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उनके पति इंडियन नेवी में हैं. सरगम ने 2018 में भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया था. 2022 में वे मिसेज इंडिया रही थी और फिर 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड 2022 का मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.

You May Also Like

Advertisement