नई दिल्ली: रणवीर सिंह-शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई लोग इस फिल्म को मास्टरपीस बता रहे हैं तो कई लोग इस फिल्म को पुरानी घिसी-पिटी कहानी बता रहे हैं.
शुक्रवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. जहां रणवीर ने अपने फिल्म के प्रमोशन के साथ ही साथ कुछ बच्चों के साथ अपना समय बिताया.

इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मस्ती, डांस करने के साथ ही साथ सेल्फी और फोटो भी क्लिक करवाई.

इसके अलावा उन्होंने बच्चों के साथ केक भी काटा. रणवीर बच्चों के साथ ढेर सारी मस्ती भी करते नजर आए.

रणवीर सिंह एक बार फिर से अपने यूनिक अतरंगी आउटफिट में देखे गए. मल्टी कलर सूट और ब्लैक गॉगल में हैंडसम लग रहे थे.

फिल्म में रणवीर जयेशभाई पटेल नाम के एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभाई है. ये फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे पर आधारित है. रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में शालिनी पांडेय, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी मुख्य किरदार में हैं.
