Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

बॉलीवुड

Kapil Sharma और Guru Randhawa का सॉन्ग ‘Alone’ हुआ रिलीज़, गाने में Yogita Bihani भी आयी नज़र- Bhushan Kumar ने इस गाने को किया प्रोड्यूस

T-series New song 'Alone'
T-series New song 'Alone'

T- series New Song ‘Alone’ Released: नए टैलेंट्स को पहचानने और उन्हें लॉन्च करने के लिए जाने जाने वाले भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का डेब्यू सिंगल ओलन (Alone) जारी कर दिया है. इस गाने के लिए कपिल ने टी-सीरीज (T-series) के साथ सहयोग किया हैं. अलोन अपनी रिलीज से पहले से ही इंटरनेट पर छाया हुआ था और अब जब ये हार्ट ब्रेक सॉन्ग समाने आ चुका है तो यह सिंगल्स की दुनिया में कपिल (Kapil Sharma) के लिए अहम कदम साबित हो सकता है. साथ ही इस गाने में उन्होंने पहली बार पॉप स्टार गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ काम किया हैं.

अलोन (Alone) टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत इमोशनल हर्टब्रेकिंग सॉन्ग है, जो कपिल शर्मा और योगिता बिहानी के बीच एक जबरदस्त केमेस्ट्री को दर्शाता है. इस गाने में गुरु रंधावा भी नज़र आ रहे हैं.

गुरु और कपिल द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने (Alone) को गुरु ने कम्पोज़ और लिखा है, जबकि संजय ने इस गाने का म्यूजिक प्रोड्यूस किया है. मनाली की प्राकृतिक सुंदरता में फिल्माए गए इस गाने को गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है.

भूषण कुमार का मानना है कि , “हम इस गाने के लिए कपिल शर्मा का साथ पाकर हम बेहद खुश हैं, जिनकी गायन प्रतिभा से पूरी दुनिया वाकिफ है. कपिल के साथ इस गाने में गुरु रंधावा से बेहतर गायक कोई और हो ही नहीं सकता है, क्योंकि ऑन कैमरा और ऑफ कैमरा दोनों के बीच एक अद्भुत बॉन्डिंग हैं , और दोनों ने योगिता बिहानी के साथ मिलकर शानदार काम किया है.”

गाने के बारे में बात करते हुए, गुरु रंधावा कहते हैं, “मैं कपिल पाजी को कुछ समय से जानता हूं और मैं उनकी अद्भुत आवाज़ का हमेशा से प्रसंशक रहा हूँ, जो मुझे उनके साथ उनके डेब्यू सिंगल पर काम करने में खुशी देता है. मुझे बेहद ख़ुशी है की जब इस गाने के बारे में हमने उन्हें सुग्गेस्ट किया तो वे तुरंत तैयार हो गए. मुझे लगता है कि श्रोता मुझसे सहमत होंगे जब मैं यह कहूंगा कि उन्होंने इस गाने में जबरदस्त काम किया है.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

कॉमेडियन, अभिनेता, और अब गायक, कपिल शर्मा कहते हैं, “जहाँ तक मुझे याद है मुझे संगीत के प्रति एक अलग ही जूनून है. लम्बे समय से भूषण कुमार सर, मेरे सबसे प्यारे दोस्त और भाई गुरु पाजी के साथ काम करने का सपना आखिरकार अब जा के साकार हुआ है. मुझे लगता है कि इस गाने का पूरा श्रेय गुरु को जाता है क्योंकि उन्होंने इसे गाया है, इसके बोल लिखे हैं और साथ ही इस गीत की रचना भी की है. मेरे पहले म्यूजिक वीडियो के लिए योगिता और गुरु दोनों के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस गाने पर बहुत ही बेहतरीन टीम के साथ काम किया है. “

इस म्यूजिक वीडियो में कपिल शर्मा और गुरु रंधावा के साथ नज़र आयीं योगिता बिहानी ने कहती हैं , “जब मुझे पता चला कि मैं गुरु रंधावा और कपिल शर्मा के साथ इस अद्भुत गीत का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मैं बहुत खुश हो गयी थी. ये दो अद्भुत प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात थी.”

एक बार फिर अपना जादू चलाने वाले डायरेक्टर गिफ्टी कहते हैं, “कपिल, गुरु, योगिता और पहाड़ों की खूबसूरती ही इस म्यूजिक वीडियो को विजुअली जबरदस्त बनती है. अपने पहले सिंगल से डेब्यू कर रहे कपिल शर्मा ने न सिर्फ अपनी आवाज से प्रभावित किया है बल्कि वीडियो के गहन दृश्यों में उनका अभिनय कौशल भी एक्सेप्शनल था.”

गुरु रंधावा और कपिल शर्मा के नए गाने अलोन को ‘ टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशक गिफ्टी, म्यूजिक प्रोडूसर संजय और गुरु रंधावा द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस गाने में गुरु रंधावा, कपिल शर्मा और योगिता बिहानी नज़र आये, इस गाने का म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज़ के YouTube चैनल पर उपलब्ध है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement