नई दिल्ली: सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां से आए दिन नए-नए आर्टिस्ट देखने को मिलते हैं. उसी में से एक नाम है प्रजक्ता कोली (Prajakta Koli) का, जिन्हें आज हर कोई जानता है. RJ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली लड़की को कहां पता था कि एक दिन वो बिग स्क्रीन पर भी दिखेगी. बता दें कि प्राजक्ता (Prajakta Koli) धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो से बड़े पर्दे पर एंट्री करने वाली हैं. फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. तो आइए जानते हैं प्राजक्ता के RJ से यूट्यूबर बनने और फिर बॉलीवुड में कदम रखने तक का सफर.
खबर में खास
RJ बनने का था सपना
2015 में शुरू किया था यूट्यूब चैनल
लॉकडाउन में बनाए थे क्रिएटिव कंटेंट
यूट्यूब पर हैं 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
मिस मैच्ड से की थी एक्टिंग की शुरूआत
जुग जुग जियो से कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू
RJ बनने का था सपना
सबसे दिलचस्प बात ये है कि यूट्यूबर बनने से पहले प्राजक्ता एक RJ थी. जब वो क्लास 6th में थीं तभी उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें RJ बनना है. पहला शो मिला और उन्होंने जॉब ज्वाइन कर ली. मगर बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो RJ की जॉब के लिए सही नहीं हैं.

क्योंकि उनके शोज को न ही व्यूज और न ही ऑडियंस मिल रहे थे. जिसके बाद उन्हें समझ आ गया था कि उन्होंने जिस करियर का सपना बनाया वो सही नहीं था. फिर एक दिन उन्हें एंटरटेनमेंट टीम के सुदीप ने यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी.
2015 में शुरू किया था यूट्यूब चैनल
खैर यूट्यूबर चैनल ओपन करने से पहले उन्होंने इस बारे में कई बार सोचा. फिर 2015 में अचानक से अपना चैनल शुरू कर दिया. उस समय उनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था, लेकिन आज प्रजक्ता इसे अपना बेस्ट डिसिजन मानती हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि उनकी मां सभी यूट्यूबर्स की बहुत बड़ी फैन हैं. इसके साथ ही उन्हें हमेशा से अपनी फैमिली का सपोर्ट भी मिला.
लॉकडाउन में बनाए थे क्रिएटिव कंटेंट
लॉकडाउन के दौरान लोगों ने अपने घर में रहते हुए काफी क्रिएटिव काम भी किए. उस दौरान प्राजक्ता ने भी काफी सारे कंटेंट बनाए. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय उन्होंने भी अपनों को खोया है. सिंपल तरीके से बनाने के मकसद से उन्होंने कोरोना पर कंटेट बनाना शुरू किया. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोना पर नॉर्मल और बेसिक तथ्य से काम करना शुरू किया था.
यूट्यूब पर हैं 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
मोस्टली सेन नाम से प्राजक्ता का यूट्यूब चैनल है, जिस पर 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 28 वर्षीय प्राजक्ता कोली ने 6 साल पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज देखते ही देखते उनके 6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. प्राजक्ता की मेहनत और उनकी लगन ने आज उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा दिया.
मिस मैच्ड से की थी एक्टिंग की शुरूआत
बता दें कि 20 नवंबर 2020 में आई नेटफ्लिक्स की सीरीज मिस मैच्ड से प्राजक्ता ने डिजिटल डेब्यू किया था. जिसे ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था . इस सीरीज में उनके अपोजिट रोहित सर्राफ नजर आए थे.

मिसमैच्ड यूथ ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गयी सीरीज है, जिसमें उनके करियर, निजी और पारिवारिक रिश्तों को कहानी में पिरोया गया है. अब फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जुग जुग जियो से कर रहीं बॉलीवुड डेब्यू
प्राजक्ता कोहली अपने टैलेंट के दम पर डिजिटल डेब्यू के बाद अब बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में जुग जुग जियो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें प्राजक्ता कोहली भी बाकी कलाकारों से साथ नजर आई.

इस फिल्म में कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर और वरूण धवन मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म आगामी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आपको बता दें कि नीतू और अनिल कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये थी प्राजक्ता कोली के RJ से यूट्यूबर बनने और फिर बॉलीवुड में एंट्री लेने की इंट्रेस्टिंग कहानी. उन्होंने ये प्रूव कर दिया कि मेहनत और लगन से काम करने वालों की कभी हार नहीं होती.
