बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में निजी ‘बंदूक का लाइसेंस’ दिया गया है जिसके बाद खबर आ रही है कि सलमान खान ने अपनी गाड़ी को भी अपग्रेड किया है. बीती रात सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वह टोयोटा लैंड क्रूजर में नजर आए. सलमान खान की ये गाड़ी बुलेटप्रूफ है और इसकी कीमत 1.5 करोड़ बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की लैंड क्रूजर में 4461 सीसी का इंजन लगा है कार की खिड़की के किनारों पर एक मोटा बॉर्डर है जिसके बाद ये कार पूरी तरह से आर्मर्ड (Armoured) और बुलेटप्रूफ हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर विराट संग लड़खड़ाती नजर आईं अनुष्का शर्मा, Video हुआ वायरल
इस खबर में खास
- सलमान खान के पास है बुलेटप्रूफ कार
- करोड़ों में है सलमान की कार की कीमत
- सलमान खान को बंदूक का लाइसेंस भी मिला है
सलमान खान अपने एयरपोर्ट लुक में पिंक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए. इस दौरान सलमान के साथ हाई सिक्योरिटी दिखाई दी. कुछ दिनों पहले ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. सलमान खान ने गैंगस्टर से मिली धमकी के बाद गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद सलमान खान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से भी मुलाकात की थी. सलमान खान को अब ‘बंदूक का लाइसेंस’ दे दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने अब बुलेटप्रूफ गाड़ी भी करवा ली है.
बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को बीते दिनों सुबह की वॉक के दौरान एक धमकी भरा लेटर मिला था. इस लेटर में सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. फैंस को सलमान खान की इस फिल्म का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म से पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इसके अलावा सलमान खान एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे.
