Rajasthani Song 2022 : सोनू कंवर का एक नया शानदार राजस्थानी लोक गीत ‘कलियो कूद पड़ियो’ के साथ समाने आ गया हैं. इस गाने को टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है. लोक पारंपरिक द्वारा लिखित और कंपोज्ड यह गीत हमें राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक देता है. वीडियो को निर्देशक ऋषि सिंह सिसोदिया ने खूबसूरती से किया है.
इस खबर में खास-
- गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ आये नजर
- T-Series द्वारा प्रस्तुत
ये भी पढ़ें – Google Search का बीते 25 साल में पहली बार टूटा रिकॉर्ड, Sundar Pichai ने ट्वीट कर दी जानकारी
गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ आये नजर
इस गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ नजर आ रहे हैं, औऱ जो न सिर्फ लोगों के लिए एक विजुअल ट्रीट है बल्कि उनके कानों को भी सुकून देता है. गाने में झूमने वाले फोल्क म्यूजिक से लेकर वाइब्रेंट कलर्स तक सबकुछ बेहद शानदार है. ऐसे में अब सभी यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आने वाले साल में सोनू कंवर ने हमारे लिए और क्या खास है.
T-Series द्वारा प्रस्तुत
टी-सीरीज़ प्रस्तुत करता है सोनू कंवर द्वारा ‘कलियो कूद पड़ियो’ जिसे फोक ट्रेडिशनल द्वारा लिखा और संगीतबद्ध किया गया है. पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ स्टारर इस म्जूयिक वीडियो को ऋषि सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित किया गया हैं. तो इंतजार कैसे, जाइए औऱ देखिए टी-सीरीज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ‘कलियो कोड पड़ियो’ का म्यूजिक वीडियो.
ये भी पढ़ें – Samsung ने लॉन्च किए दो नाए सस्ते स्मार्टफोन्स, 50MP कैमरे के साथ पाएं 8GB रैम और कई धांसू फीचर्स
