बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चर्चा में हैं. हाल ही में तनुश्री ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में बॉलीवुड को लेकर भविष्यवाणी की है. तनुश्री का कहना है कि बॉलीवुड स्टार्स अगले साल तक दिवालिया हो जाएंगे. तनुश्री दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बॉलीवुड के लिए मेरी भविष्यवाणी है कि 31 दिसंबर 2022 तक फाइनेंसर्स फिल्मों और प्रोजेक्ट की फंडिंग करना बंद कर देंगे. इसके साथ ही कई बड़े प्रोडक्शन हाउस और कलाकार अप्रैल 2023 तक दिवालिया भी हो जाएंगे. दिलाविया हुए लोगों की लिस्ट में बॉलीवुड के कई चौंकाने वाले नाम शामिल होंगे.’
यह भी पढ़ें: साइड बिजनेस से करोड़ों कमाते हैं ये सितारे, प्रियंका चोपड़ा भी हैं लिस्ट में शामिल

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘ओटीटी पर आने वाली फिल्मों को अब कम दर्शक मिलेंगे. लोग दुनिया भर का कंटेंट ज्यादा देखेंगे, जो हिंदी या दूसरी भाषा में डब किए गए हैं. साउथ की फिल्में भी कुछ लोग देखेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें थोड़ा संघर्ष करना होगा. साउथ के सितारे बैकलैश के डर से बॉलीवुड छोड़ देंगे. लोग बॉलीवुड और इसके जुड़े कलाकारों के खिलाफ हो जाएंगे। मैंने यह सब जो भी कहा और लिखा है उसे याद रखना, जब ऐसा समय आएगा.’
तनुश्री की इस भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई होगी ये तो वक्त ही बताएगा. इस पोस्ट से पहले तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पाटेकर को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि अगर कल को उनके साथ कुछ गलत होता है तो इसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके वकील होंगे.
बता दें कि तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने एक वक्त में बॉलीवुड में कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म आशिक बनाया आपने तनुश्री की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. कई फिल्में करने के बाद तनुश्री फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं इसके बाद वो साल 2018 में मीटू को लेकर चर्चा में आईं. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
