नई दिल्ली: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (The Archies Teaser Out) का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान, अभिताभ के नाती अगस्त्या नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म का इंतजार काफी समय से हो रहा था. फिल्म के टीजर में तीनों का अलग-अलग अवतार देखने को मिल रहा है.
खबर में खास
द आर्चीज का टीजर आउट
रेट्रो थीम पर बेस्ड है फिल्म
अमिताभ बच्चन ने भी नाती को दी बधाई
अगले साल नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
द आर्चीज का टीजर आउट
फिल्म के टीजर में सभी स्टारकास्ट्स अपने-अपने कैरेक्टर में खूब जच रहे हैं. इसके साथ ही इसमें आर्चीज और उसकी गैंग के बीच की फ्रेंडशिप और शानदार बॉन्ड भी दिख रहा है. फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्या नंदा के अलावा मिहीर अहुजा, युवराज मेंडा, वेदांग रायना, डीओटी भी हैं. जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है.
रेट्रो थीम पर बेस्ड है फिल्म
बता दें कि ये मूवी ‘द आर्चीज कॉमिक’ का अडैप्शन है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में अगस्त्या आर्ची की भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं सुहाना वर्निका और खुशी बैटी के करेक्टर में हैं. ये फिल्म रेट्रो थीम पर बेस्ड है. टीजर को फैंस का बेशुमार प्यार देखने को मिल रहा है. सुहाना खान, खुशी कपूर फिल्म के बाकी यंग स्टार्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने भी नाती को दी बधाई
बिग बी भी अपने नाती के डेब्यू से काफी खुश हैं. उन्होंने अगस्त्य नंदा को बधाई भी दी है. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-एक और सुबह, मेरा नाती. तुम्हें मेरा आशीर्वाद अगस्त्य. लव यू. तैयार हो जाइए यादों में खोने के लिए जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर.
अगले साल नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
फिल्म द आर्चीज कॉमिक बुक के कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्त पर आधारित है. जिसमें साल 1960 के दशक में भारत में लाइव एक्शन म्यूजिकल सेट रिवरडेल के टीनेज को दिखाया जाएगा. बता दें कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी.
