Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

बॉलीवुड

Year 2022 में कंटेंट ड्रिवेन फिल्मों का दिखा दबदबा

Year 2022 Top 5 Movies
Year 2022 Top 5 Movies

Year 2022 Top 5 Films: कमर्शियल और पैरलल सिनेमा की लगातार विकसित होती दुनिया में जिस एक चीज का हमेशा ख्याल रखना चाहिए वो है फिल्मों की कहानी. भारतीय दर्शकों ने हमेशा से ही बेहतरीन और ओरिजनल कंटेंट को सराहा और भरपूर प्यार दिया है.

खबर में खास
  • 2022 की टॉप 5 फिल्में
  • गंगूबाई काठियावाड़ी
  • बधाई दो
  • एक एक्शन हीरो
  • डॉक्टर जी
  • ऊंचाई
2022 की टॉप 5 फिल्में

साल 2022 (Year 2022) भी इसी तरह की कंटेंट बेस्ड फिल्मों के नाम रहा है. हालांकि, अगर आप 2022 पर नजर डालें तो ये साउथ की रिमेक्स और सिनेमाई अनुभव वाली फिल्मों के लिए भी एक मिला जुला साल रहा है. लेकिन यहां हम आपके लिए लेकर आए है 5 ऐसी फिल्में जिन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि साल 2022 (Year 2022) में कंटेंट से प्रेरित फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा और साथ ही साथ उन्हें सभी का प्यार और सम्मान मिलते हुए भी देखा गया है.

गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली की यह फिल्म किसी मास्टरपीस से कम नहीं है. आलिया भट्ट ने सहजता के साथ फिल्म में टाइटल रोल और बॉस-लेडी की भूमिका निभाई हैं. फिल्म में आप आलिया को जबरदस्त कॉन्फिडेंस के साथ डायलॉग डिलीवरी करते देखेंगे. यहीं नही आलिया अपने किरदार में इस तरह से उतर गई कि लोगों के जहन में उनका यह कैरेक्टर बस सा गया है. फिल्म की खासियत यह है कि इसकी कहानी को खूबसूरती से दिखाया किया गया है, और सबसे संवेदनशील विषयों को बहुत ही आसानी से हैंडल किया गया है.

बधाई दो

गली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म बधाई दो ने अपनी एक अलग कहानी के साथ लोगों को खूब आकर्षित किया था इस फिल्म में एक लैवेंडर विवाह सेट-अप की आकर्षक यात्रा पर ले जाती है. बधाई दो में LGBTQ+ कम्युनिटी और उनके सेक्सुअल रिलेशनशिप को बड़े पर्दे पर नॉर्मलाइज़ तरीके से बताया था. शादी में आनेवाली कठिनाइयों , मध्यवर्गीय पारंपरिक परिवार और व्यक्तियों पर उनकी मांगों को हंसी मज़ाक के साथ परन्तु संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया गया है.

एक एक्शन हीरो

Year 2022 में आयुष्मान खुराना की फिल्मों ने खूब कमाल किया. असहज विषयों को चुनने से डरते नहीं हैं और एक एक्शन हीरो में उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ऐसी भूमिका निभाई जो मेनस्ट्रीम एक्टर्स पर एक सटायर थी. आयुष्मान की एक एक्शन हीरो स्टारडम के साथ देश के टॉक्सिक ऑब्सेशन पर एक टेक था और फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहें एक्शन हीरो स्टार ने सभी को सोचने के लिए बहुत कुछ दिया है.

डॉक्टर जी

जंगली पिक्चर्स की फिल्म डॉक्टर जी ने सामाजिक चर्चा पर प्रकाश और एक पेचीदा विषय को बेहद हल्के-फुल्के तरीके से उजागर किया गया है. आयुष्मान खुराना को हमेशा से उनके अनकन्वेंशनल चॉइस के लिए जाना जाता है वे पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाई. ‘डॉक्टर जी’ में एक आशावादी आर्थोपेडिक की मज़ेदार लेकिन गहन यात्रा को दर्शाया गया है , जो अनिच्छा से स्त्री रोग विशेषज्ञ बन जाता है और एक सरकारी अस्पताल में महिला विभाग में एक मात्र पुरुष डॉक्टर होता है जिसकी वजह से उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. एक महिला की दुनिया में एक पुरुष कैसे अपना रास्ता बनाता है, इस कथानक के साथ, इस मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा ने देश का दिल जीत लिया.

ऊंचाई

एक बहुत ही प्यारी सी फिल्म जो सभी के दिलों को छु गयी, इस फिल्म में ७० के दशक के ३ ऐसी दोस्तों की कहानी को दर्शाता है जो अपने दिवंगत दोस्त के सम्मान में एवेरेस्ट की यात्रा तय करने का फैसला करते हैं. अब ये सभी दोस्त अपनी बढ़ती उम्र की चुनौतियों के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, मगर दोस्त की खातिर असंभव को संभव बनाने के लिए निकल पड़ते हैं. इन सभी दोस्तों की अपनी-अपनी कहानियां भी हैं. इस सफर में उन्हें उन सभी सवालों के जवाब मिलते हैं. जीवन और रिश्तों के प्रति एक नया नजरिया मिलता है.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement