नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म धक-धक (Dhak Dhak ) की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म के निर्माताओं ने इस बात की जानकारी दी. फिल्म में दिया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी अहम भूमिका में नजर आएंगी. बता दें कि चारों अभिनेत्रियों का जो लुक सामने आया है उसमें दिया मिर्जा को देखकर ऐसा लगता है कि वो एक मुस्लिम महिला के किरदार में दिखाई देंगी. वायकॉम18 स्टूडियोज और तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स के सहयोग से बन रही इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुडेजा संभाल रहे हैं. फिल्म की पटकथा दुडेजा और पारिजात जोशी ने मिलकर लिखी है.
फिल्म निर्माता तापसी पन्नू ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर फिल्म के कलाकारों की पहली झलक के साथ जानकारी साझा की. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, हमने यह यात्रा शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, समूह ने इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. दर्शकों को शुरू से ही अपनी यात्रा के बारे में हर जानकारी देने के लिए धक धक समूह ने इंस्टाग्राम पर एक विशेष पेज बनाया है.
धक धक फिल्म की बात करें तो, इसे प्रांजल खंडड़िया, तापसी पन्नू और आयुष माहेश्वरी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुडेजा ने किया है. साथ ही फिल्म पारिजात जोशी और तरुण दुडेजा द्वारा सह-लिखित है.
