साउथ के ‘कबीर सिंह’ विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने गुरुवार को बॉलीवुड निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में शिरकत की. शो में विजय ने कई ऐसे राज खोले जिन्हें लोग पहले नहीं जानते थे. शो में विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी पहुंची थीं. दोनों से करण ने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि आज विजय और अनन्या चर्चा में हैं. शो में विजय देवरकोंडा ने रणवीर सिंह का सपोर्ट करते हुए कहा कि वो भी न्यूड फोटोशूट करवा सकते हैं.
इस खबर में खास
- करण जौहर के शो में पहुंचे विजय देवरकोंडा
- विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर में नजर आएंगे
- फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है
करण जौहर (Karan Johar) ने विजय देवरकोंडा से पूछा कि क्या वो किसी मैगजीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट कराने के लिए तैयार हो सकते हैं. इस सवाल विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने कहा कि इसमें कोई हर्ज नहीं है अगर मुझे सब कुछ ठीक लगेगा तो मैं आराम से किसी भी मैगजीन के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करा सकता हूं. विजय देवरकोंडा के इस जवाब से एक बात तो साफ है कि आगे भविष्य में विजय देवरकोंडा भी न्यूड फोटोशूट में नजर आ सकते हैं क्योंकि विजय के इस जवाब से कई मैगजीन कंपनियों ने उनके साथ डील करने का प्लान भी बनाना शुरू कर दिया होगा.

वैसे विजय देवरकोंडा अपनी फिल्म लाइगर (Liger) के लिए भी ऐसे फोटोशूट करवा चुके हैं. फिल्म से एक पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) बिना कपड़ों के थे और उन्होंने हाथ में सिर्फ फूलों का गुलदस्ता ले रखा था. बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर इस साल 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म की कास्ट ने इसका प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. फिल्म में बॉक्सर माइक टायसन भी कैमियो करते दिखेंगे.
