नई दिल्ली: हम तो डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे.., ये हाल आईपीएल की दो बेस्ट टीमों का है जिनका सफर 15वें सीजन के प्लेऑफ (IPL 2022 playoffs) के दौर से खत्म हो चुका है. दरअसल, गुरुवार को मुंबई ने चेन्नई (MI vs CSK) के खिलाफ जीत दर्ज कर सीएसके की प्लेऑफ दौर की बची कुची उम्मीदें भी तोड़ दी और अब एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं मुंबई के लिए ये दौर तो बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है. आईपीएल इतिहास में 5 साल बाद इन दोनों टीमों के अलावा कोई और विजेता होगा. इस सीजन दो नई टीमों की एंट्री हुई है और दोनों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है और प्लेऑफ के दौर में सबसे आगे है. ऐसे में इन दोनों के अलावा और कौन है जो इस बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा करेगा.
खबर में खास
- MI-CSK की खत्म हो गई बादशाहत
- इन 3 टीमों में कौन होगा प्रबल दावेदार?

MI-CSK की खत्म हो गई बादशाहत
आईपीएल के इतिहास में 5 साल बाद ऐसा होगा जब लीग को इन दोनों टीमों के अलावा नया विजेता मिलेगा. पिछले 5 साल से इ दोनों टीमों का ट्रॉफी पर कब्जा था.
- 2017- MI
- 2018- CSK
- 2019- MI
- 2020- MI
- 2021- CSK
इन 3 टीमों में कौन होगा प्रबल दावेदार?

गुजरात टाइटन्स: प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी गुजरात की टीम की नजर आब ट्रॉफी पर है. इस टीम के पास वो सब कुछ है जो एक चैंपियन टीम को चाहिए. खास बात ये है कि न केवल फॉर्म और बड़े खिलाड़ी बल्कि किस्मत भी इस टीम का पूरा साथ देती है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली ये टीम अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा करने का इतना बड़ा मौका नहीं जानें देगी.

लखनऊ सुपर जाएंट्स: इस टीम का भी प्लेऑफ में जाना लगभग तय है. खास बात ये है कि ये टीम भी नई है और एंट्री के साथ ही लीग की बेस्ट टीमों में अपना नाम लिखवा दिया है. इस टीम के साथ गौतम गंभीर का मेंटोर के रूप में होना सबसे खास बात है. माना जा रहा है कि ट्रॉफी की रेस में लखनऊ की काफी आगे है.

राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल के पहले सीजन की विनर टीम कई साल बाद एक चैंपियन टीम बनकर खेल रही है. खेल के हर पहलू में इस टीम ने अपने आपको साबित किया है. प्लेऑफ की दौर में लखनऊ के बाद इस टीम का नंबर आता है. खास बात ये है कि बल्ले से जोस बटलर और गेंद से चहल अकेले ही इस टीम के लिए ट्रॉफी जीतने की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं. ऐसे में नंबर-3 पर ये टीम ट्रॉफी के रेस में बाकी टीमों से काफी आगे है.
