Ajinkya Rahane: लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से रन निकले हैं. रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा है. रहाणे के फर्स्ट क्लास करियर का ये चौथा दोहरा शतक है. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले जा रहे इस मैच में अजिंक्य ने 261 गेंदों पर 26 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 204 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
खबर में खास
- दो बड़ी साझेदारी
- मुंबई का विशाल स्कोर
- क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी?
दो बड़ी साझेदारी
मुंबई की कप्तानी कर रहे रहाणे ने अपनी 204 रनों की बड़ी पारी के दौरान दो बड़ी शतकीय साझेदारियां भी निभाई. यशस्वी जायसवाल 162 के साथ उन्होंने 206 जबकि सरफराज खान के साथ 196 रन जोड़े.
मुंबई का विशाल स्कोर
हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी थी. लेकिन उसका ये फैसला उल्टा साबित हुआ है. मुंबई ने अबतक 120 ओवरों के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 613 रन बना लिए हैं. रहाणे के 204 के अलावा जायसवाल ने 162, सूर्यकुमार यादव ने 90 रन बनाए. सरफराज खान 117 के स्कोर पर नाबाद हैं.
क्या टेस्ट क्रिकेट में होगी वापसी?
रहाणे के लिए फिलहाल अच्छा समय नहीं चल रहा है. इंडिया के टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेलने वाले और कभी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे रहाणे फिलहाल नेशनल टीम से बाहर हैं और टीम में लौटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनकी राह लगातार मुश्किल होती जा रही है. उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी ड्रॉप करने की बात चल रही है. देखना है रहाणे युवा खिलाड़ियो के साथ लगातार बढ़ते कंपटिशन के बीच आने वाले समय में टीम इंडिया में वापसी कर पाते हैं या नहीं.
