BCCI, IND VS SA : भारत और साउथ अफ्रीका (IND VS SA T 20) से बीच होने वाली टी 20 सीरीज के पहले बीसीसीआई (BCCI) ने क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जी हाँ साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले टी 20 सीरीज में स्टेडियम को दर्शकों के लिए पूर्ण क्षमता के साथ खोला जाएगा. देश में कोरोना मामलों में लगातार हो रही गिरावट और नियमों में ढ़ील के बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है. बता दें कि IPL के प्लेऑफ मुकाबले में भी दर्शक स्टेडियम में पूर्ण क्षमता के साथ मौजूद रहेंगे. इसकी आधिकारिक घोषणा भी बीसीसीआई कर चुका है.
खबर में खास
- 9 जून से शुरु होगी सीरीज
- नई टीम की घोषणा
- इन्हें मिल सकता है मौका
9 जून से शुरु होगी सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की टी 20 सीरीज शुरु हो रही है जो 19 जून तक चलेगी.
नई टीम की घोषणा
साउथ अफ्रीका के होने वाली टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई 23 मई को टीम की घोषणा करने वाला है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इस सीरीज में भारतीय टीम के सीनीयर खिलाडियों को आराम दे सकता है तथा ipl में बेहतर प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जानकारी ये भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन या हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है वहीं वी वी एस लक्ष्मण को कोच बनाया जा सकता है.
इन्हें मिल सकता है मौका
बीसीसीआई विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दे सकती है जबकि शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, उमर मलिक, संजू सैमसन, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है.
