नई दिल्ली: आपने कई प्रेम कहानियां जरूर सुनी होगीं, जिनमें से अधिकतर कहानियां लव ट्रायंगल पर आधारित होती है. ऐसी ही कहानी है क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की, जिन्हें खुद की पत्नी निकिता वंजारा ने ही धोखा दिया और पति के दोस्त के साथ ही शादी रचा ली. लव ट्रायंगल, ज्यादातर जिंदगी को बर्बाद करने में अहम भूमिका निभाते आए हैं. ऐसा ही कुछ दिनेश कार्तिक के साथ भी हुआ था. उनके दोस्त मुरली विजय को उनकी पत्नी निकिता से प्यार हो गया था. मुरली और निकिता के रिलेशनशिप ने कार्तिक की शादीशुदा जिंदगी को अंधेरे में धकेल दिया था. जिसकी वजह से कार्तिक डिप्रेशन में चले गए थे. लेकिन कहते हैं ना जिंदगी हमें दूसरा मौका जरूर देती है. इन सब के बीच कार्तिक की मुलाकात होती है स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से और शुरू हो जाती है नई प्रेम कहानी.
खबर में खास
दिनेश कार्तिक से हुई दीपिका की मुलाकात
पहले दीपिका, दिनेश को नहीं करती थीं पसंद
दो रीति-रिवाजों से हुई शादी
दीपिका-कार्तिक के जुड़वा बच्चे
दिनेश कार्तिक से हुई दीपिका की मुलाकात
इन सब बातों को लेकर कार्तिक काफी टूट चुके थे, जिसकी वजह से वो मानसिक तौर पर बीमार भी रहने लगे थे. अपनी पत्नी और दोस्त के इस धोखे को आसानी से भुला नहीं पा रहे थे. निकिता से तलाक के बाद के कार्तिक काफी हताश थे. लेकिन इसी बीच उनकी जिंदगी में एंट्री हुई दीपिका पल्लीकल की, जिन्होंने उन्हें सहारा और मोटिवेट किया.

पहले दीपिका, दिनेश को नहीं करती थीं पसंद
दिनेश कार्तिक और दीपिका की मुलाकात 2013 में हुई थी. दीपिका ने कार्तिक उनके सबसे कठिन परिस्थिति में उनको सहारा दिया. रिपोर्ट की मानें तो पहले दीपिका, दिनेश को नहीं पसंद करती थीं, क्योंकि उनका मानना था कि, इस तरह की पब्लिसिटी और फेम उनके करियर को खराब कर देगी. उस वक्त दीपिका और दिनेश एक ही कोच बसु शंकर के साथ फिटनेस क्लास ले रहे थे. वहां उन दोनों की एक औपचारिक मुलाकात थी. कुछ मुलाकातों के बाद, दीपिका की दिनेश के लिए जो भी गलतफहमी थी, वह दूर हो गई और दोनों दोस्त बन गए.

दो रीति-रिवाजों से हुई शादी
2 साल तक चले अफेयर के बाद अगस्त 2015 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि दीपिका क्रिश्चियन हैं, जबकि कार्तिक हिंदू हैं. इसीलिए दोनों ही धर्मों के रीति-रिवाजों से दो बार शादी हुई. 18 अगस्त 2015 को ईसाई रीति रिवाज से और 20 अगस्त 2015 को एक हिंदू स्टाइल तेलुगु वेडिंग हुई.

दीपिका-कार्तिक के जुड़वा बच्चे
28 अक्टूबर 2021 को दीपिका और दिनेश को जुड़वा बच्चे हुए. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उनके दोनों बेटों का नाम, कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक है.

पहली पत्नी निकिता वंजारा और उनके दोस्त मुरली विजय के धोखा देने के बावजूद दिनेश कार्तिक का प्यार या दोस्ती पर से विश्वास नहीं उठा. उन्होंने अपनी जिंदगी में दोस्ती और प्यार को दूसरा मौका दिया, जिससे उनकी लाइफ में दीपिका की एंट्री हुई. दोनों ने ये साबित कर दिया कि, सोलमेट किसे कहते हैं. फिलहाल इस वक्त दिनेश कार्तिन आईपीएल 2022 सीजन में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं.
