ICC: एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को न सिर्फ इंग्लैंड के साथ सीरीज को जीत की जगह ड्रॉ के साथ समाप्त करना पड़ा टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है और भारतीय टीम को हुए इस नुकसान का फायदा किसी और टीम को नहीं बल्कि हमारे चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हुआ है. पाकिस्तान टीम रैंकिंग में इंडिया से एक स्थान उपर चला गया है.
खबर में खास
- ICC ने काटे दो नंबर
- पाकिस्तान आगे
- एजबेस्टन में 7 विकेट से हार
ICC ने काटे दो नंबर
ICC ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत पर धीमी ओवर रेट का जुर्माना लगाते हुए 2 प्वाइंट काट लिया है. चौथी पारी में भारत ने निर्धारित समय में 2 ओवर कम फेंके थे जिस वजह से भारत के दो अंक कट गए. ICC के नियमों के अनुसार टेस्ट चैंपियनशिप में अगर कोई भी टीम निर्धारित नियम समय के अनुसार जितने ओवर पीछे रहेगी उसके उतने नंबर कटेंगे. नियम के अनुसार भारत 2 ओवर पीछे रहा जिस 2 अंक गंवाने पड़े.
पाकिस्तान आगे
ICC द्वारा भारतीय टीम के 2 अंक काटे जाने के बाद 52.8 अंको के साथ इंडिया चौथे स्थान पर खिसक गई है जबकि पाकिस्तान 52.38 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चली गई है. 2 अंक कटने के बाद भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँचना मुश्किल हो गया है. भारत को फाइनल में पहुँचने के लिए अगले 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. इसके बाद भी टीम इंडिया को नंबर गेम पर निर्भर रहना होगा.
एजबेस्टन में 7 विकेट से हार
भारत एजबेस्टन टेस्ट में जीत दर्ज कर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर सकता था लेकिन इस टेस्ट में भारत को न सिर्फ 7 विकेट से हार मिली बल्कि पूर्व के 2 प्वाइंट भी खोने पड़े जिसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की राह मुश्किल हो गई है.
