ICC Men’s T20 World Cup 2022: टी 20 विश्वकप 2022 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट की वजह से ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी 20 विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चोट की वजह से ज्योफ्रा आर्चर के पूरे सीजन से बाहर रहने की जानकारी दी है. बता दें कि चोट की वजह से IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से नहीं खेल पाले वाले ज्योफ्रा आर्चर के फैंस उनके जल्द मैदान पर लौटने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आर्चर चोट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.
खबर में खास
- 14 महीने में 3 सर्जरी
- डेथ ओवर के खतरनाक गेंदबाज
14 महीने में 3 सर्जरी
चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे ज्योफ्रा आर्चर की पिछले 14 महीने में 3 सर्जरी हो चुकी है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ज्योफ्रा आर्चर लोअर बैक
फ्रैक्चर की समस्या से परेशान हैं जिसके चलते उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है.
डेथ ओवर के खतरनाक गेंदबाज
चोटों से परेशान अपने तीन साल के करियर में ज्योफ्रा आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट, 17 एकदिवसीय मैचों में 30 विकेट और 12 टी 20 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. आर्चर निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज होने के साथ साथ डेथ ओवर के खतरनाक गेंदबाज हैं.
