IND vs BAN: उमेश यादव (Umesh Yadav) और आर अश्विन (Ashwin) की धारदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 227 के स्कोर पर समेट दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन मोमिनूल हक को छोड़कर दूसरा कोई भी बल्लेबाज इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने नहीं टीक सका और पूरी टीम 73.5 ओवरों में 227 पर ऑल आउट हो गई.
खबर में खास
- मोमिनूल हक का अकेला संघर्ष
- उमेश और अश्विन की जोरदार गेंदबाजी
- बड़ी लीड की जरुरत
मोमिनूल हक का अकेला संघर्ष
बांग्लादेश की तरफ से मोमिनूल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. लगातार गिरते विकेटों के बीच हक ने 157 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 84 रनों की पारी खेली. हक को अश्विन ने आउट किया.
उमेश और अश्विन की जोरदार गेंदबाजी
इंडिया की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव और स्पिनर आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उमेश यादव ने 15 ओवर में 25 रन देकर 4 तो अश्विन ने 21.5 ओवरों में 71 रन देकर 4 विकेट लिए. 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 2 विकेट लिए.
बड़ी लीड की जरुरत
227 पर बांग्लादेश को समेटने के बाद इंडियन टीम बड़ी लीड लेना चाहेगी. इसके लिए टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों खासकर के एल राहुल का चलना जरुरी है. राहुल पिछले मैच में भी फ्लॉप रहे थे. इसके अलावा पुजारा और कोहली से भी टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
