IND VS ENG 1ST T20: भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (7 जुलाई) को खेला जाएगा. यह मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा. प्रचंड फॉर्म में चल रही इंग्लैंड और भारत के बीच होनेवाले इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. भारतीय टीम जहां इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड भी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा.
खबर में खास
- बटलर करेंगे कप्तानी का आगाज
- रोहित भरेंगे जोश
- इंडिया इंग्लैंड हेड टू हेड
- भारतीय टीम
बटलर करेंगे कप्तानी का आगाज
जोस बटलर भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी 20 मैच से अपनी कप्तानी का आगाज करेंगे. बता दें कि इयोन मॉर्गन के संन्यास के बाग जोस बटलर को इंग्लैंड टी 20 औप वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
रोहित भरेंगे जोश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड से रिकवर होने के बाद टीम में वापसी करेंगे. टेस्ट मैच में मिली हार से निराश भारतीय टीम में रोहित जोश भरने का प्रयास करेंगे और पहला टी 20 जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे.
इंडिया इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 19 टी 20 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत ने 10 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 9 मैचों में इंग्लैंड विजेता रहा है. आंकड़ो के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी है.
भारतीय टीम
पहले टी 20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
रात 10:30 बजे से मैच
साउथैम्पटन में मैच 10:30 बजे शुरु होगा. इसका लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Network पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLiv पर किया जाएगा.
