IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे चौथे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार शुरुआत दी है. सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने क्रीज पर उतरते ही विंडिज के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. रोहित शर्मा ने मात्र 16 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 33 रनों की धुआंधार पारी खेली. शर्मा ने पहले विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ मात्र 4.4 ओवरों में 53 रनों की साझेदारी की.
खबर में खास
- पावरप्ले में दो झटके
- ओबेड मैकॉए की धुनाई
पावरप्ले में दो झटके
भारत को अच्छी शरुआत के बावजूद पावरप्ले में 2 झटके लगे. रोहित शर्मा के 33 के स्कोर पर आउट होने के ठीक बाद सूर्यकुमार यादव भी 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. दीपक हुड्डा 9 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ओबेड मैकॉए की धुनाई
दूसरे टी 20 मुकाबले में 6 विकेट लेकर भारतीय टीम की हार की पटकथा लिखने वाले ओबेड मैकॉए की आज खूब धुनाई हुई. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर मैकॉए के एक ओवर में 25 रन कूटे.
