IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को चौथा टी 20 मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलेगी. पहले तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी. सीरीज मे ओपनिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए भी यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. सूर्यकुमार यादव के पास चौथे टी 20 मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) को पीछे छोड़ते हुए टी 20 में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका है. बता दें कि बाबर आजम लंबे समय से T20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं.
खबर में खास
- आजम को छोड़ सकते हैं पीछे
- पिछले मैच में जड़ा था अर्धशतक
आजम को छोड़ सकते हैं पीछे
चौथे टी 20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए T20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं. ICC T20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज सूर्यकुमार यादव के 816 अंक हैं जबकि 1 नंबर पर काबिज बाबर आजम के 818 अंक हैं. अगर चौथे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव फिफ्टी लगा देते हैं तो वे टी 20 में बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्यकुमार के पास 5 वें मुकाबले में भी ये मौका होगा.


पिछले मैच में जड़ा था अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें टी 20 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए भेजा जा रहा है. पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 76 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने के साथ साथ सीरीज में बढ़त दिलाई थी.
