IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (commonwealth games 2022) के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रही भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना. मंधाना (Smriti Mandhana) की पारी की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने क्रीज पर उतरते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरु की मात्र 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. मंधाना ने 32 गेंदों पर खेली गई अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस प्रकार अपनी पारी के 50 रन मंधाना ने मात्र 11 गेंदों पर ही बना दिए. मंधाना की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह दूसरी फिफ्टी थी. इसके पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
खबर में खास
- भारत ने बनाए थे 164
- 160 रन बना सकी इंग्लैंड

भारत ने बनाए थे 164
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 61 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44, हरमनप्रीत कौर ने 20 और दीप्ती शर्मा ने 22 रनों की पारी खेली थी.
160 रन बना सकी इंग्लैंड
165 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नैट सिवर ने 41, डैनी व्याट ने 35 और ऐमी जोन्स ने 31 रनों की पारी खेली. भारती की तरफ से दीप्ती शर्मा और स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी की. दीप्ती शर्मा ने 1 जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए. भारत के लिए आखिरी ओवर भी स्नेह राणा ने ही फेंका और इंग्लैंड को जीत के लिए जरुरी 14 रन नहीं बनाने दिए.
