IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने धुआंधार 61 रन तथा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई. भारत ने इस जीत से इंग्लैंड को हाथों 5 साल पहले 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है.
खबर में खास
- 2017 में मिली थी हार
- जीत के हीरो
2017 में मिली थी हार
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर 2017 में वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है. बता दें कि 2017 का वनडे विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था जिसके फाइनल में भारत और इंग्लैंड पहुँचे थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे. 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम 48.4 ओवरों में 219 पर ऑल आउट हो गई थी और सिर्फ 9 रनों से विश्व कप जीतने का मौका चूक गई थी. उस हार की टीम भारतीय महिला टीम के दिल में तो ताउम्र रहेगी लेकिन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद उस दर्द की टीस थोड़ी कम जरुर हो गई होगी.

जीत के हीरो
वैसे तो टीम की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान छोटा हो या बड़ा महत्वपूर्ण होता है लेकिन भारत की इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत में विशेष तौर पर बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स तथा गेंदबाजी में दीप्ती शर्मा तथा स्नेह राणा का प्रदर्शन शानदार रहा और ये खिलाड़ी भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत के हीरो रहे.
