IND W vs ENG W: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 61, जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने नाबाद 44 , हरमनप्रीत कौर ने 20 और दीप्ती शर्मा ने 22 रन बनाए.
खबर में खास
- स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी
- जेमिमा रोड्रिग्स की लाजवाब पारी
स्मृति मंधाना की धुआंधार पारी
भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में धुआंधार और यादगार पारी खेली. 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने वाली मंधाना ने 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 61 रनों की जोरदार पारी खेली. मंधाना की पारी की बदौलत ही भारत इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
जेमिमा रोड्रिग्स की लाजवाब पारी
अहम मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार पारी खेली. जेमिमा ने नाबाद रहते हुए 31 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल थे.
