Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एकदिवसीय और टी 20 में ओपनिंग करने की सलाह दी है. सहवाग ने कहा है कि ऋषभ की बल्लेबाजी का स्टाइल बिल्कुल मेरी तरह है. वे गेंद पर तेजी से प्रहार करने के साथ साथ तेजी से रन भी बनाना चाहते हैं इसलिए उन्हें वनडे और टी 20 में ओपन करना चाहिए. सलामी बल्लेबाजी करने आने पर उनके पास अपने हाथ खोलने के लिए ज्यादा समय रहेगा और वे लंबी पारियां खेल पाएंगे.
खबर में खास
- अपना उदाहरण
- ऋषभ पंत कर सकते हैं पारी की शुरुआत
अपना उदाहरण
सहवाग ने कहा कि शुरुआती दिनों में मैं भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आता था लेकिन तब के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मेरी प्रतिभा को पहचानते हुए मुझे मध्यक्रम से सलामी बल्लेबाज के रुप में प्रोन्नत किया और खुद मध्यक्रम में गए. सहवाग ने गांगुली के फैसलो को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट माना. बता दें कि सहवाग को भारतीय क्रिकेट के सर्वाधिक सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है जिसके पीछे कहीं न कहीं गांगुली द्वारा उन्हें बल्लेबाजी में प्रमोट करने वाले फैसले को महत्वपूर्ण माना जाता है.
ऋषभ पंत कर सकते हैं पारी की शुरुआत
ऋषभ पंत स्वभाविक रुप से आक्रामक बल्लेबाज हैं. और वर्तमान में भारतीय टीम मध्यक्रम में खेलते हैं अगर उन्हें वाकई में सीमित ओवरों के खेल में सलामी बल्लेबाजी के लिए चुना जाता है तो वे एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. बता दें कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 30 टेस्ट मैचों में 1920, 24 एकदिवसीय मैचों में 715 और 43 टी 20 में 683 रन बनाए हैं.
