IPL 2022: IPL दुनिया की ऐसी महंगी और लोकप्रिय टी 20 क्रिकेट लीग है जिससे दुनिया का हर क्रिकेटर किसी न किसी रुप में जुडे़ रहना चाहता है. इसकी वजह है लीग में मिलने वाला पैसा और क्रिकेट का बेहतरीन अवसर उदाहरण के तौर पर मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सचिन ने टीम में खिलाड़ी, कप्तान की भूमिका निभाई. अब टीम के मेंटोर हैं. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में बतौर खिलाड़ी अपना योगदान देने के बाद लंबे समय से टीम के कोच हैं. वैसे ही हम आपको न्यूजीलैंड के दो पूर्व खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने IPL में किसी भी एक टीम के लिए खिलाड़ी, और कप्तान के बाद कोच की भूमिका भी निभाई. ये दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रहे हैं. हम बात कर रहे हैं. डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) और ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)की.
खबर में खास
- डेनियल विटोरी
- ब्रैंडन मैक्कुलम
- सीएसके के कोच हैं फ्लेमिंग
डेनियल विटोरी
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने IPL की बड़ी फेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बतौर खिलाड़ी, कप्तान और कोच अपनी सेवा दी है. विटोरी ने 22 मैचों में बैंगलोर की कप्तानी की है जिसमें टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की जबकि 10 में हार का सामना करना पड़ा. विटोरी 2014 से लेकर 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कोच रहे हैं उनकी कोचिंग में बैंगलोर 2016 में फाइलन में पहुँची थी. IPL में 34 मैच खेलने वाले डेनियल विटोरी वर्तमान में न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच हैं.
ब्रैंडन मैक्कुलम
अपने IPL करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राडडर्स से करने वाले और IPL इतिहास के पहले मैच में धमाकेदार शतक जड़ इतिहास रचने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खिलाड़ी और कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं तथा वर्तमान में टीम के हेड कोच हैं. मैक्कुलम को सौरव गांगुली के बाद कोलकाता की कप्तानी सौंपी दी गई थी. उन्हें 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स का कोच बनाया गया था. IPL 2021 में कोलकाता फाइनल में पहुँची थी जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वैसे एक खिलाड़ी के तौर पर मैक्कुलम IPL में कोलकाता, गुजरात लायंस, चेन्नई और बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं और 109 मैचों में 2 शतकों की सहायता से 2,881 रन बनाए हैं.
सीएसके के कोच हैं फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के सबसे सफल कप्तान रहे स्टीफन फ्लेमिंग IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके हैं और लंबे समय से टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कोचिंग में चेन्नई कई बार चैंपियन रही है.
