Fixing in IPL 2019: सीबीआई (CBI) ने IPL में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सट्टेबाजों का एक गिरोह इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) में कथित रूप से मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल है और इस गिरोह ने आईपीएल मुकाबलों के परिणामों को प्रभावित किया है. जानकारी के मुताबिक इस रैकेट के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हुए हैं. सीबीआई द्वारा अरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने के फिक्सिंग का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
खबर में खास
- 2019 का मामला
- पाकिस्तानी बुकी शामिल
- लंबे समय से बेटिंग का आरोप
2019 का मामला
रिपोर्टस के मुताबिक सट्टेबाजी का मामला IPL 2019 से जुड़ा हुआ है. सीबीआई ने IPL 2019 के आरोपों के आधार पर ही मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर FIR दर्ज किया है. हलांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि फिक्सिंग का दायरा कितना बड़ा था और इसमें कौन कौन शामिल था. बता दें कि मुंबई इंडियंस IPL 2019 की विजेता थी.
पाकिस्तानी बुकी शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने सोर्स के आधार पर मिले कुछ नामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई को मिली सूचना केो आधार पर आईपीएल में बेटिंग का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जिसमे पाकिस्तानी बुकी शामिल है. बेटिंग करने के लिए कई फर्जी ID के जरिये बैंक खाते भी खोले गए हैं.
लंबे समय से बेटिंग का आरोप
बता दें कि IPL में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप लंबे समय से लगते रहे हैं. एस श्रीसंत, अजीत चांडीला और अंकित च्वहाण जैसे कई खिलाड़ी कई खिलाड़ी फिक्सिंग में पाए गए थे जिसके बाद उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि हाल ही में श्रीसंत को कोर्ट ने इन आरोपों से मुक्त कर दिया है.
