IPL 2022, LSG, Gautam Gambhir: IPL का 15 वां सीजन अब अपने समाप्ती की ओर है. पहले प्लेऑफ में राजस्थान को हराकर गुजरात टायटंस फाइनल में पहुँच चुकी है. फाइनल में जाने वाली दूसरी टीम राजस्थान, बैंगलोर या फिर लखनऊ हो सकती है. दर्शकों को अब सिर्फ इस बात में दिलचस्पी है कि IPL 2022 का विजेता कौन होगा. अगर हम चारों टीमों पर एक नजर दौड़ाएं तो पाएंगे कि लखनऊ सुपर जायंट्स कैंप (LSG) में एक ऐसा खिलाड़ी है जो लखनऊ को इस सीजन का चैंपियन बना सकता है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उस खिलाड़ी का रिकॉर्ड बताता है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे उसका नाम है गौतम गंभीर (Gautam Gambhir). जी हाँ गौतम गंभीर ही वे व्यक्ति हैं जो लखनऊ को IPL का चैंपियन बना सकते हैं. बता दें कि IPL में पहली बार उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर की मेंटरशीप में प्लेऑफ का सफर तय किया है और उम्मीद जताई जी रही है कि गंभीर की मेंटरशीप में लखनऊ खिताब भी जीत सकती है.
खबर में खास
- गौतम की मजबूत मनोदशा
- भारत को दो विश्व कप दिलाया
- कोलकाता को 2 बार बना चुके चैंपियन
गौतम की मजबूत मनोदशा
गौतम गंभीर एक मजबूत मनोदशा और मुश्किल वक्त में धैर्य के साथ खेलने और निर्णय लेने वाले खिलाड़ी रहे है. अपनी उसी मनोदशा के दम पर उन्होंने नई नवेली लखनऊ को प्लेऑफ में पहुँचाया है. कोलकाता के खिलाफ मैच में भी हमने देखा लगभग हारे हुए मैच में लखनऊ ने 2 गेंद में बाजी पलट दी थी. इसके लिए गेंदबाज के साथ साथ गंभीर की रणनीति को भी दाद दिया जा रहा है. इसके अलावा ग्रुप चरण के भी कई मैचों में लखनऊ ने हारती बाजी को पलटा है जिसमें कुर्सी बैठे मैच देखते गंभीर की बड़ी भूमिका रही है.
भारत को दो विश्व कप दिलाया
भारत के लिए गौतम गंभीर एक ऐतिहासिक खिलाड़ी रहे हैं. गंभीर ने भारत को 2007 में टी 20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ही विश्व के फाइनल मुकाबलों में गंभीर भारत की तरफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टी 20 विश्व कप फाइनल में उनके बल्ले से 75 जबकि एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में 97 रनों की पारियां निकली थीं. ये दोनों ही पारियां मुश्किल वक्त में धैर्य के साथ करोड़ों उम्मीदों को पूरा करने वाली पारियां थी जिसपर आज भी समूचा भारत गर्व करता है और गंभीर को हमेशा एक बड़े नायक नायक के रुप में देखता है.
कोलकाता को 2 बार बना चुके चैंपियन
गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईटराइडर्स को 2 बार IPL का खिताब दिला चुके हैं. गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने 2012 और 2014 में IPL का खिताब जीता था. इसलिए गंभीर को एक खिलाड़ी और कप्तान को रुप में IPL खिताब जीतने का पूर्व अनुभव है जो इसबार लखनऊ को मिला है, मिल रहा है और आगे भी मिलेगा. इसी आधार पर हम यह कह सकते हैं कि जो खिलाड़ी भारत को दो विश्वकप, कोलकाता को दो IPL खिताब दिला चुका है वो लखनऊ को IPL चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और इसकी शुरुआत लखनऊ के प्लेऑफ में पहुँचने से हो भी चुकी है.
