IPL 2022, KKR VS SRH: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को 54 रनों से हरा दिया. कोलकाता की सधी गेंदबाजी के सामने हैदराबाद 178 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी. हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 43 जबकि एडन मार्कराम ने 32 रनों की पारी खेली. इस बड़ी जीत के साथ कोलकाता ने अभी भी अपनी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद बरकरार रखी है. कोलकाता 13 मैच में 6 जीत के साथ छठे स्थान पर है जबकि हैदराबाद 12 वें मैच में 7 वीं हार के साथ 8 वें स्थान पर पहुँच गई है.
खबर में खास
- बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमके रसेल
- कोलकाता ने बनाए थे 177
- उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी चमके रसेल
49 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेलने के बाद ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके. टीम साउदी को 2 उमेश यादव, सुनिल नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
कोलकाता ने बनाए थे 177
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सैम बिलिंग और आंद्रे रसेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. सैम बिलिंग ने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 34 रन जबकि आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 49 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने 28 और नितीश राणा ने 26 रन बनाए.
उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी
हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की बल्लेबाजी को झकझोर कर रख दिया. उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट झटके. मलिक ने अजिंक्य रहाणे, नितिश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट लिया.
