IPL 2022 की जब शुरुआत हुई थी तो सबसे ज्यादा चर्चा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से पहली बार IPL खेल रहे एक खिलाड़ी की थी. खेल के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक यह खिलाड़ी अपने धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से एक सनसनी बन गया था और उसे IPL 2022 का राइजिंग स्टार के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर स्टार के तौर पर भी देखा जाने लगा था. बल्लेबाजी तकनीक के आधार पर उस खिलाड़ी को भारत का एबी डि विलियर्स भी कहा जाने लगा था लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया उस खिलाड़ी की चमक फिकी पड़ती गई. यहाँ हम बात करे रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज युवा खिलाड़ी आयुष बादोनी (Ayush Badoni) की.
खबर में खास
- धमाकेदार पारी के बाद आए चर्चा में
- पिछली 10 पारियों में सुपर फ्लॉप
- दूसरे खिलाड़ी निकले आगे
धमाकेदार पारी के बाद आए चर्चा में
आयुष बदोनी गुजरात टायटंस के खिलाफ 41 गेंदों में 55 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर चर्चा में आए थे. इस पारी के दौरान आयुष के शॉट्स, उनकी मनोदशा को देखकर तुरंत ही फ्यूचर स्टार माना जाने लगा. बाद के कुछ मैचों में भी बादोनी ने छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेली लेकिन जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ता गया बदोनी के बल्ले का कमाल कम होता गया और अब स्थिति यह है कि राइजिंग स्टार की दौर से वे बिल्कुल बाहर और सुर्खियों से दूर हैं. आयुष ने 13 मैचों में मात्र 161 रन बनाए हैं और 2 विकेट झटके हैं.
पिछली 10 पारियों में सुपर फ्लॉप
बदोनी की आखिरी 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने 10, 5, 0, 13,14, 4 , 0,15,8,0 रन बनाए हैं जो उनके शर्मनाक प्रदर्शन को बयां करता है. उनके लिए अच्छी बात यही है कि टीम ने उनपर अपना भरोसा बरकरार रखा है. प्लेऑफ मुकाबलों में बदोनी को खुद को साबित करना होगा अन्यथा उनके लिए अगला सीजन मुश्किल हो सकता है. बता दें कि बदोनी को लखनऊ ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
दूसरे खिलाड़ी निकले आगे
IPL 2022 में राइजिंग खिलाड़ियों की अगर बात की जाए तो तिलक वर्मा आयुष बदोनी से काफी आगे निकल गए हैं. तिलक की टीम मुंबई इंडियंस बेशक प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाई लेकिन तिलक ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को भविष्य के बड़े स्टार होने का संकेत दिया है. उनकी तारीफ रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने की है.
