Mohammed Shami on Umran Malik: IPL 2022 में अपनी तेज रफ्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक की क्रिकेट के जानकार खूब तारीफ कर रहे हैं. मलिक के तारीफ सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी मिल रही है. क्रिकेट के दिग्गज उमरान मलिक (Umran Malik) के IPL 2022 में प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल करने की माँग भी करने लगे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी उमरान मलिक की प्रतिभा को सराहा है. लेकिन IPL में गुजरात टायटंस की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) उमरान मलिक के बारे में क्रिकेट के दिग्गजों द्वारा जो बातें कही जा रही हैं उससे इत्तेफाक नहीं रखते.
खबर में खास
- उमरान के परिपक्व होना होगा
- उमरान का प्रदर्शन रहा है शानदार
उमरान के परिपक्व होना होगा
उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी से बेशक सभी प्रभावित हैं लेकिन मोहम्मद शमी की सोंच थोड़ी अलग है. मोहम्मद शमी ने कहा कि, उमरान मलिक के पास बहुत रफ्तार है लेकिन व्यक्तिगत रुप से मैं रफ्तार का फैन नहीं हूं. मेरे अनुसार अगर आप 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है और गेंद को दोनों तरफ से रिवर्स कर सकते हैं तो बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए यह काफी है. उमरान के पास रफ्तार है लेकिन उनको अभी परिपक्व होने में समय लगेगा. शमी ने कहा कि भारतीय टीम में शामिल होने के लिए उमरान के पास अभी समय है. वे लगातार खेलें और परिपक्व हों तभी उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.

उमरान का प्रदर्शन रहा है शानदार
IPL 2022 में उमरान मलिक का प्रदर्शन उनकी गेंद की रफ्तार की तरह ही धमाकेदार रहा है. उमरान ने 12 मैचों में 18 विकेट झटके है जिसमें एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी उन्होंने किया है. बता दें कि उमरान ने सीजन में 157 के स्पीड से गेंद फेंकी थी जो ipl इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद के रुप में दर्ज की गई.
