नई दिल्ली: अगर बारिश का खलल पड़ता है और नियमित समय में खेल संभव नहीं हो पाता तो IPL के 15वें सीजन के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है. आईपीएल के दिशानिर्देशों (IPL 2022 Playoffs Guidelines) के अनुसार एक भी ओवर संभव नहीं हो पाता तो लीग की तालिका का सहारा लिया जाएगा और उसमें स्थिति के आधार पर विजेता का फैसला होगा. यह नियम क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 पर भी लागू होंगे जिनके लिए कोई रिजर्व दिन नहीं रखे गए हैं. खिताबी मुकाबले के लिए 30 मई को रिजर्व-डे रखा गया है. यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा.
खबर में खास
- प्लेऑफ मैचों पर खराब मौसम की मार पड़ी
- क्या है ताजा अपडेट?
- पॉइंट्स टेबल का होगा बड़ा रोल

प्लेऑफ मैचों पर खराब मौसम की मार पड़ी
आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत कोलकाता में होगी जहां खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है और ऐसे में बारिश के कारण मैच में व्यवधान की आशंका को देखते हुए आईपीएल ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.
क्या है ताजा अपडेट?
मंगलवार को पहले क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी जबकि अगले दिन इसी स्थान पर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आमने सामने होंगी. दूसरा क्वालीफायर और फाइनल अहमदाबाद में क्रमश: शुक्रवार और रविवार को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: ममता की नजर 2024 पर, लोकप्रिय नेताओं पर डाल रहीं डोरे

आईपीएल दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रत्येक प्लेऑफ मैच में जरूरत पड़ने पर मैच के ओवरों की संख्या को प्रत्येक टीम के लिए कम से कम पांच ओवर की बल्लेबाजी तक कम किया जा सकता है. इसमें कहा गया, एलिमिनेटर और प्रत्येक क्वालीफायर में, अगर अतिरिक्त समय के बाद भी पांच ओवर का खेल पूरा नहीं हो पाता तो अगर हालात साथ देते हैं तो संबंधित एलिमिनेटर या क्वालीफायर मुकाबले के विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए होगा.

पॉइंट्स टेबल का होगा बड़ा रोल
दिशानिर्देशों में कहा गया, अगर सुपर ओवर संभव नहीं होता है तो 70 मैच के नियमित सत्र के बाद अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम को संबंधित प्ले आफ मुकाबले या फाइनल में विजेता घोषित किया गया. अगर 29 मई को फाइनल शुरू होता है और एक भी गेंद फेंकी जाती है तो मैच अगले दिन वहीं से शुरू होगा जहां रुका था.
