नई दिल्ली: IPL 2022 का क्वालीफायर-1 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला जाएगा. वैसे तो हारने वाली टीम को ट्रॉफी जीतने का एक और मौका मिलेगा लेकिन दोनों ही टीम ये चांस नहीं लेना चाहेंगी. वहीं मैच के साथ-साथ क्वालीफायर (IPL 2022 Qualifier 1, GT vs RR) पर खराब मौसम का खतरा भी है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मंगलवार को होने वाले पहले क्वालीफायर के दिन आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की गई है. ऐसे में अगर खराब मौसम का मैच पर क्या असर होगा ये भी हम आपको बताएंगे. उसके साथ ही दोनों टीमों के उन 5 खिलाड़ी की भी बात करेंगे जो अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
खबर में खास
- ये 5 हैं सबसे खास
- बारिश हुई तो क्या होगा?

ये 5 हैं सबसे खास
राजस्थान के स्टार सलामी बल्लेबाज पिछले कुछ मुकाबलों से फ्लॉप जरूर हैं लेकिन एक बार उनका बल्ला चल गया तो फिर टीम की जीत की कहानी लिखकर ही लौटते हैं. मौजूदा सीजन में इस बल्लेबाज ने 3 शतक और 3 अर्धशतक के दम पर 14 पारियों में 629 रन बनाए हैं.वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल से बेहतर मैच विनर कौन हो सकता है. वहीं, गुजरात के लिए हार्दिक पंडया, राहुत तेवतिया और राशिद खान सबसे खास होंगे. ये 5 वो खिलाड़ी हैं जो अपनी टीमों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और दूसरी टीमों की हार की कहानी लिखने का सबसे बड़ा कारण बने.

बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर इस मैच में बारिश से मुकाबले में दिक्कत आई तो सुपर ओवर टीमों का भविष्य तय करेगा. अगर मौसम सुपर ओवर की भी अनुमति नहीं देता है तो कोई रिजर्व डे नहीं है. हालांकि इसका फायदा जीटी को होगा क्योंकि वे फाइनल में पहुंचेंगे और आरआर को क्वालीफायर 2 खेलना होगा.
