IPL 2022: IPL में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सुर्खियों में हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में 23 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेलने के बाद अश्विन की बल्लेबाजी के भी चर्चे हो रहे हैं. जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वे अपनी जिंदगी में प्रयोग करते रहते हैं जिस कारण उन्हें सफलता मिलती रहती है. अश्विन ने आगे कहा कि वे भविष्य में भी आलोचकों की परवाह ना करते हुए प्रयोग करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं प्रयोग करना छोड़ दूंगा उस दिन मेरा जुनून खत्म हो जाएगा और मेरा क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा.
खबर में खास
- अश्विन ने बताया खास पल
- राजस्थान के लिए हरफनमौला प्रदर्शन

अश्विन ने बताया खास पल
अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स की सोशल मीडिया टीम को दिये साक्षात्कार में कहा, कि वर्तमान IPL सीजन मेरे करियर के लिए सबसे सुखद है. इस साल मैं टीम में अपने रोल को बेहतरीन तरीके से इंज्वॉय कर पा रहा हूँ. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अश्विन ने जिस चतुराई से आंद्रे रसेल को आउट किया उस गेंद को आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक माना जा रहा है.
राजस्थान के लिए हरफनमौला प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी करपते हुए जहाँ 11 विकेट लिए हैं वहीं 183 रन भी बनाए हैं. अश्विन इस सीजन में राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और कई मौकौं पर टीम के लिए छोटी मगर महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं जिसमें चेन्नई के खिलाफ 23 गेंदों पर 40 रनों की नाबाद पारी महत्वपूर्ण है.
