IPL 2022, RCB VS GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का 67 वां मुकाबला गुजरात टायटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है. गुजरात टायटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बैंगलोर के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसे इस मैच को हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो बैंगलोर के लिए IPL 2022 का सफर समाप्त हो जाएगा. लेकिन बैंगलोर के लिए गुजरात को हराना इतना आसान नहीं है इसकी वजह से गुजरात का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण खेल के हर विभाग में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने खुद के अन्य टीमों के मुकाबले 21 साबित किया है और 13 में 10 मुकाबले जीत कर सबसे पहले प्लेऑफ में पहुँचने वाली टीम बनी है वहीं बैंगलोर 13 में 7 मैच जीतकर 5 वें स्थान पर है.
खबर में खास
- इनपर निगाहें
- गुजरात प्लेइंग XI
- बैंगलोर प्लेइंग XI
इन पर निगाहें
बैंगलोर और गुजरात के बीच होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में बैंगलोर की तरफ से जहाँ विराट कोहली, वानिंदू हसरंगा, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि ये खिलाड़ी अगर अपनी क्षमता के साथ प्रदर्शन करते हैं तो बैंगलोर इस मुकाबले को जीत सकती है. वहीं गुजरात के लिए इस मैच में हार या जीत कोई मायने नहीं रखती इसके बावजूद टायटंस बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज कर बुलंद हौसले के साथ प्लेऑफ में जाना चाहेंगे.
गुजरात प्लेइंग XI
बैंगलोर प्लेइंग XI
