PBKS vs RCB, IPL 2022: एक बार फिर आरसीबी का सपना टूटता दिख रहा है. पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु के पास बड़ा मौका था टॉप-3 में एंट्री करके प्ले-ऑफ के करीब पहुंचने का लेकिन आरसीबी ने ये मौका गवा दिया. न सिर्फ जीत बल्कि पंजाब की इस मुकाबले में बंपर लॉटरी लगी है क्योंकि एक बड़ी जीत से उनका रन-रेट काफी बढ़ा है. वहीं आरसीबी के लिए प्ले-ऑफ के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पंजाब के 210 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्ले-ऑफ की उम्मीदें कायम रखी है.
खबर में खास
- बेंगलुरु का फ्लॉप शो
- बेयरस्टो-लिविंगस्टोन की तूफानी पारी
बेंगलुरु का फ्लॉप शो
पहले RCB के गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन और जॉनी बेयरस्टो के आगे बेबस जर आए और पंजाब ने इ दोनों खतरनाक बल्लेबाजों के दम पर स्कोर-बोर्ड पर 210 रन का लक्ष्य RCB को दिया. जिसके जवाब में इस टीम के दिग्गज बल्लेबाज फेल रहे. कोहली, फॉफ और मैक्सवेल सस्ते में पवेलियन लौट गए और टीम की हार की कहानी लिख दी.

बेयरस्टो-लिविंगस्टोन की तूफानी पारी
जॉनी बेयरस्टो के धुआंधार अर्धशतक के बाद पंजाब ने पावर-प्ले के बाद 83/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद पंजाब एक बड़े टोटल की तरफ तेजी से बढ़ा और निचले क्रम बल्लेबाजों ने इस तूफानी पारी का पूरा फायदा उठाया. जॉनी के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब की तूफानी पारी को खत्म नहीं होने दी और लगातार आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहे. इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली और पंजाब को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने का काम किया.
