Indian Cricket Team, Shikhar Dhawan: साउथ अफ्रीका के साथ टी 20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय टीम (Indian Cricket Team)में शामिल किए गए अधिकांश खिलाड़ियों का IPL के 15 वें सीजन में किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. टीम में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, आवेश के रुप में जहाँ नए चेहरों को मौका दिया गया है वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसे दिग्गज की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली जिसने अपनी IPL टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है. हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के सीनियर और धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जिन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारटीय टीम में जगह नहीं दी गई है.
खबर में खास
- पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन
- खराब प्रदर्शन वालों का चयन
पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाजों में शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने IPL में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया बल्कि अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हुए अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाए. शिखर ने 14 मैचों में पंजाब किंग्स के लिए 460 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 88 रहा. जिस लीग कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज नहीं चले उस लीग अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को भारतीय टीम में जगह नहीं देना चयनकर्ताओं द्वारा शिखर के प्रति अन्याय भरे व्यवहार को ही दिखाता है.
खराब प्रदर्शन वालों का चयन
शिखर का चयन न करके भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन किया है जो पूरे IPL में आउट ऑफ फॉर्म रहे या कुछ मैचों में चले. ऐसे खिलाड़ियों में वैंकटेश अय्यर, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. इनका चयन होना और शिखर का न होना. चयनकर्ताओं के दोहरे सोंच को उजागर करता है.
