Shikhar Dhawan: IPL 2022 में बल्ले से धमाल मचा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के ‘गब्बर’ यानी शिखर धवन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. धवन के फैंस जल्द ही उन्हें किसी फिल्म में बड़ी भूमिका में दिख सकते हैं. जानकारी के मुताबिक धवन ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि फिल्म के नाम और इसकी कहानी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन शिखर जल्द ही बड़े पर्दे पर बड़ी भूमिका निभाने को तैयार हैं. शिखर के अनुसार उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हाँ कहा.
खबर में खास
- कला में गहरी रुचि
- IPL में शानदार प्रदर्शन
- मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
कला में गहरी रुचि
शिखर धवन को फिल्मों और संगीत में गहरी रुचि है. फिल्म इंडस्ट्री में शिखर धवन के कई दोस्त हैं जिनमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह प्रमुख हैं. इसके अलावा शिखर धवन को सोशल मीडिया पर कई बांसुरी बजाते हुए देखा गया है. यह संगीत के प्रति उनके लगाव को दिखाता है.
IPL में शानदार प्रदर्शन
शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम के उन बल्लेबाजों में हैं जिनका बल्ला IPL के 15 वें सीजन में चल रहा है. शिखर ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 3 अर्धशतकों की सहायता से 421 रन बनाए हैं और पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं.
मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
शिखर के शानदार फॉर्म को देखते हुए आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में न सिर्फ उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है बल्कि उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी जा सक
