IPL 2022, SRH VS PBKS: 15 वें सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 43 रन अभिषेक शर्मा मे बनाए, इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 20, मार्कराम ने 21, वाशिंगटन सुंदर ने 25 और रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 26 रन बनाए. हरप्रित बरार ने तीन विकेट लिए.
खबर में खास
- सुंदर और शेफर्ड के बीच अच्छी साझेदारी
- अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार
- हरप्रित बरार की शानदार गेंदबाजी
सुंदर और शेफर्ड के बीच अच्छी साझेदारी
96 के स्कोर पर पाँच विकेट खोने के बाद हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. दोनों की इस महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से ही हैदराबाद 157 के स्कोर तक पहुँच सकी. सुंदर ने 25 जबकि शेफर्ड ने नाबाद 26 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार
IPL 2022 में हैदराबाद बेशक कमाल नहीम कर पाई लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार रहा. अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 43 रनों की पारी खेली. अनकैप्ड प्लेयर के रुप में अभिषेक शर्मा ने इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाए. शर्मा ने 14 मैचों में 426 रन बनाए.
हरप्रित बरार की शानदार गेंदबाजी
पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रित बरार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. बरार ने अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी और एडन मार्कराम के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. कसिगो रबादा और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिले.
