IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीड (IPL) लीग के अगले सीजन के पहले मिनी ऑक्शन (IPL 2023 mini auction) का आयोजन होने वाला है. जानकारी के मुताबिक IPL 2023 के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर 2022 को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा. अगले सीजन से पहले ट्रेड विंडो को खोला जा चुका है. इसके तहत IPL की फ्रेचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं वहीं कुछ को अपने साथ जोड़ सकती हैं.
खबर में खास
- किस टीम में जाएंगे गिल और जडेजा?
- 90 से 95 करोड़ पर्स वैल्यू
- अगले साल मार्च में शुरु होगा टुर्नामेंट
किस टीम में जाएंगे गिल और जडेजा?
ऑक्शन से पहले किस खिलाड़ी को कौन सी टीम रिलीज करेगी इस पर खुलासा बाद में होगा लेकिन IPL 2022 के बीच चेन्नई का साथ छोड़ने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और 15 वें सीजन की विजेता रही गुजरात टायटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) किस टीम के साथ जुड़ेंगे इसके कयास अभी से लगने शुरु हो गए हैं.
90 से 95 करोड़ पर्स वैल्यू
मिनी ऑक्शन से पहले ऐसा अनुमान है कि टीमों की पर्स वैल्यू 90 से 95 करोड़ रुपये तक हो सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि टीमों के पास अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 से 95 करोड़ रुपये होंगे.
UAE Vs NED: रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हारी यूएई
अगले साल मार्च में शुरु होगा टुर्नामेंट
कोरोना की वजह से तीन साल बाद आईपीएल के मैचों का अयोजन होम एंड अवे आधार पर किया जाएगा. रिपोर्टों को मुताबिक IPL 2023 की शुरुआत अगले साल मार्च के अंतिम सप्ताह से हो सकती है.
