INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है. भारत ने दंबुला में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में श्रीलंका को 34 रनों से हरा कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड ले ली है. भारत की इस जीत की हीरो रही जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ती शर्मा. जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने जहां अपनी घुआंधार बल्लेबाजी से भारत के स्कोर को 138 तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई वहीं दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका को 104 रनों पर रोक दिया और भारत के कम स्कोर वाले इस मैच में 34 रनों की बड़ी जीत दिलाई.
खबर में खास
- जेमिमा रेड्रिग्स की तूफानी बल्लेबाजी
- दीप्ती शर्मा की किफायती गेंदबाजी
- मैच रिपोर्ट
जेमिमा रेड्रिग्स की तूफानी बल्लेबाजी
भारत की तरफ से थर्ड डाउन बल्लेबाजी के लिए उतरी जेमिमा रेड्रिग्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों में नाबाद 36 रनों की पारी खेली. रोड्रिग्स ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छ्क्का लगाया. रोड्रिग्स के 36 रनों की दमदार पारी की बदौलत ही भारत 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 138 तक पहुँच सका. यही वजह रही कि मिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दीप्ती शर्मा की किफायती गेंदबाजी
139 के लक्ष्य को पाने उतरी श्रीलंका की टीम को दीप्ती शर्मा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बांध दिया. यह शर्मा की गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि 138 का छोटा स्कोर और 5 विकेट होने के बावजूद श्रीलकाई टीम 20 ओवरों मे सिर्फ 104 रन ही बना सकी. श्रीलंका को 1-1 रन के लिए तरसा मुहाल करने वाली दीप्ती शर्मा ने 3 ओवरों में 1 मेडेन फेंकते हुए मात्र 9 रन दिए और 1 विकेट झटका. इसके अलावा दीप्ती शर्मा ने 8 गेंदों में 17 रन की धमाकेदार पारी भी खेली थी.
मैच रिपोर्ट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 31, कप्तान हरमनप्रित कौर ने 22 और जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन ही बना सकी और मैच 34 रनों से हार गई. श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 47 रन कविशा दिलहारी ने बनाए.
