MS Dhoni celebrate 12 years of married life: भारत के महान कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी आज यानी 4 जुलाई को अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस जोड़ी की शादी के 12 साल जरूर पूरे हो चुके हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए उनका प्यार और सम्मान पहले से भी कई ज्यादा बढ़ गया है. इस खुशी के मौके पर इस जोड़ी की कई पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से बेशक रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में ना कभी कमी आई है और ना हीं कभी आएगी. आज माही के लिए बेहद खास दिन है, अब तक वो अपनी सालगिरह या तो सादगी से बनाते आए है लेकिन इस बार वो लंदन में इस खास दिन को और खास बनाएंगे.
आपको बता दें कि अपने 12वीं सालगिरह पर धोनी और साक्षी लंदन में संग-संग हैं. ऐसे में उनके सेलिब्रेशन में आज लंदन में धूम मचने वाली है.
खबर में खास
- धोनी और साक्षी की शादी को पूरे हुए 12 साल
- 4 जुलाई 2010 को हुई थी शादी

धोनी और साक्षी की शादी को पूरे हुए 12 साल

4 जुलाई 2010 को हुई थी शादी
4 जुलाई 2010 को धोनी की शादी देहरादून में हुई थी. धोनी पर फिल्म भी बन चुकी है जिसमें उनकी लवस्टोरी और शादी से जुड़ी कहानी बताई गई है. खास बात ये है धोनी और साक्षी की लव स्टोरी अन्य लव स्टोरी से काफी अलग है. इस लवली कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम जीवा है.आपको बता दें कि 3 दिन बाद यानी 7 जुलाई को धोनी का जन्मदिन भी है और इस बार वो अपना जन्मदिन भी लंदन में बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं अल्लूरी सीताराम राजू, जिनकी 30 फुट ऊंची प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण
